https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 जनवरी 2020

अपर कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

अनूपपुर जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पोलियो रोधी दवा पिलाये जाने का अभियान का शुभारंभ रविवार को जिले के 986 बूथों पर एक साथ किया गया। जिला मुख्यालय में अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने 4 वर्ष की अवनि तिवारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.०2 में पोलियो रोधी दवा पिलाकर शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.डी. सोनवानी ने 4 वर्ष के अनुज कोल तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी. चौधरी ने 8 माह की कीर्ति सोंधिया को दवा पिलाई।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 108507 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्षय है। अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। दो दिनो तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। सम्पूर्ण जिले में ए टाईप बूथ 4, बी टाईप बूथ 625, सी टाईप टीम 321, ट्राजिंट टीम 22, मोबाईल टीम 14 बनाए गए हैं,कुल 986 बूथों की संख्या है। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक जवाहर विश्वकर्मा, आईईसी सलाहकार मो.साजिद खान, एमएण्डई राजेश मरावी, जिला व्हीसीसीएम धनेश बेलिया, जय कुमार कहार ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पूर्व एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर की छात्राओं द्वारा अभियान के संबंध में जागरूकता रैली निकाल कर जगरूक किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...