https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल यातायात नियमों के चालको को किया गया जागरूक

अनूपपुर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन 16 जनवरी गुरूवार को यातायात विभाग द्वारा भारत ज्योति सहित अन्य स्कूलो के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली बस स्टैण्ड, स्टेशन चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहन चालको को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने जिले भर में यातायात नियमों के पालन के लिए चालको सहित लोगो को विभिन्न माध्यमो से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर में बैनर, पोस्टर लगाकर आमजनो को संदेश देने के साथ ही वाहन चालाते समय हेमलेट का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए किए जाने की समझाईश भी दी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...