https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 जनवरी 2020

नर्मदा महोत्सव के समापन 2 फरवरी को सिंधिया आयेगे अमरकंटक

पुष्पराजगढ़। नर्मदा महोत्सव अमरकंटक की तैयारी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सरकार के मंत्रियों से मिल कर उन्हे इस आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह मार्को दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नित-नये प्रयास कर रहे है। उन्होंने भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। जिसपर उन्होंने समापन 2 फरवरी को अमरकंटक आने की स्वीकृति दी। विधायक पुष्पराजगढ़ ने सिंधिया को बताया कि मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाता है। जहां देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, लोक गायन, लोक नृत्य,लोक कला शैली का अविस्मरणीय प्रदर्शन भी किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...