https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बिजली विभग में अनुबंधित वाहनों के भुगतान में आ रही विसंगतियों पर वाहन संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरविद्युत कंपनी में अनुबंधित वाहनों में होने वाले विसंगतियों को लेकर अनुबंधित वाहन मालिकों एवं संचालक अनूपपुर द्वारा म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के मुख्य प्रबंध निदेशक को 16 जनवरी को ज्ञापन सौपे है। ज्ञापन के माध्यम से समस्त वाहन संचालक अनूपपुर ने बताया की विद्युत विभाग कुछ माह से डीजल के दर कंपनी मुख्यालय से तय कर रही है, जिससे वाहन संचालको को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला अनूपपुर में पेट्रोल पंपों पर डीजल की दर एवं कंपनी मुख्यालय द्वारा तय दर में काफी अंतर है साथ ही इसका निर्धारण प्रत्येक दिन नए बाजार मूल्य के आधार पर होता है, जिससे कंपनी के निर्धारित मूल्य एवं लोकल अनूपपुर बाजार के मूल्य भाव पर प्रति लीटर कम से कम 3 से 4 रूपए का अंतर है, जिससे वाहन संचालकों को प्रति लीटर के हिसाब से 4 रूपए प्रति लीटर का अधिक नुकसान होता है। जिसका मानक दर से अंतर को देयक समय में भुगतान में शामिल नहीं होता है। संचालको को प्रति माह दो से ढाई हजार रूपए का प्रति बिल में नुकसान का सामना करना पड़ता है, जबकि अनुबंध की शर्तों के अनुसार मानक मूल्य एवं बाजार मूल्य के अंतर से भुगतान किया जाने का प्रावधान है साथ ही इस और भी ध्यान आकर्षित कराया की बिल देयक के समय क्षेत्रीय लेखाधिकारी द्वारा अपने अनैतिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु भी कभी देयक वापस कर तो कभी किसी तरह की देयक में कमी निकाल कर परेशान किया जाता है। जिससे वाहन संचालक आर्थिक एवं मानसिक रूप से ठगा महसूस कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...