https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जनवरी 2020

आईआरसीटीसी नवरात्रि में करायेगा कामाख्या दर्शन,पत्रकारवर्ता में दी जानकारी

अनूपपुर इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नवरात्रि कामाख्या दर्शन यात्रा प्रारंभ की जा रही है, जिसमें आमजन को दर्शनीय स्थल का भ्रमण करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के प्रभारी भानू प्रकाश तथा टूरिज्म पर्यवेक्षक हेमंत यादव ने 18 जनवरी को रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में बताया। उन्होने बताया की इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड जो रेल मंत्रालय का उपक्रम है वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन कर रहा है, इस यात्रा के सफलता उपरांत आगे भी यात्राएं आयोजित की जाएगी। नवरात्रि के अवसर पर कामख्या देवी भारत दर्शन यात्रा 25 मार्च से प्रारंभ होगी। 9 दिनों की इस यात्रा में ट्रेन भंडारा रोड से प्रारंभ होकर कोलकत्ता काली मंदिर, गंगासागर, दक्षिणेश्वर मंदिर, बिड़ला मंदिर, गुवाहाटी में कामाख्यादेवी मंदिर, नवग्रह मंदिर, शंकर देव कला क्षेत्र, वशिष्ठ मुनि आश्रम, शिवजी का मंदिर एवं बोध गया दर्शनीय स्थल होगे। पर्यटन प्रभारी ने मीडिया के प्रश्रो का जवाब देते हुए कहा कि इस यात्रा में यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उसके लिए डॉक्टरो की टीम पूरी यात्रा में साथ चलेगी। इतना ही नहीं प्रत्येक यात्री बोगी में सुरक्षा गार्ड के अलावा सभी यात्रियों का बीमा भी किया जाएगा। इस यात्रा गाड़ी में एक एसी तथा 12 स्लीपर कोच होंगे। धार्मिक यात्रा ट्रेन अपने निर्धारित समय पर तय किए गए स्थान पर पहुंचे इसके लिए रेलवे और आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बीच योजना तैयार की गई है,जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...