https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

दो माह से मजदूरी भुगतान नही पर अधूरा रूका बकेली का गौशाला निर्माण कार्य

अनूपपुर जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली में 27 लाख 72 हजार रूपए की लागत से 100 गायो की क्षमता का गौशाला निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, जहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरो सहित मटेरियल सप्लाई की राशि का भुगतान नही किए जाने पर मजदूरो द्वारा कार्य करना बंद कर दिया है। मजदूरो ने बताया की मनरेगा के तहत उन्हे मजदूर का भुगतान किया जाता है, बीते 2 माह से उन्हे उनकी मजदूरी एवं निर्माण सामग्री का भी भुगतान नही हो सका है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक गौशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन पंचायत की लापरवाही व समय पर मजदूरो व निर्माण सामग्री का भुगतान नही होने के कारण गौशाला निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलता आ रहा है। ग्रामीणो ने बताया की उनकी 60 से 70 हजार रूपए मजदूरी राशि बकाया है, वहीं निर्माण समाग्री सप्लायर को अब तक 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। जिस पर अब तक गौशाला निर्माण में सिर्फ दीवाले खड़ी हो गई है, अब लगभग 18 लाख की लागत का तीन शेड का निर्माण कार्य सहित दीवालो में छपाई सहित अन्य कार्य बचे हुए है, जिसके कारण गौशाला निर्माण अधर पर लटक गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...