https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जनवरी 2020

सोफिया प्रधानमंत्री से परीक्ष पे चर्चा कर करेंगी सवाल

बिजुरी। देश के होनहार छात्रो से चर्चा करने व रूबरू होने हेतु परीक्षा पे चर्चा 2020 ऑन लाइन परीक्षा ली गई थी जिसमे सफल होगे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सवाल जवाब कर सकेगा। इस परीक्षा में बिजुरी नगर की 11वीं कॉमर्स की छात्रा सोफिया इरम पिता खुर्शीद अहमद का चयन हुआ है। सोफिया इरम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा कर सवाल पूछेगी। सोफिया की इस सफलता से उसके परिवार के साथ साथ पूरा नगर अपने को गौरवान्वित हुआ है। सोफिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाई तथा शिक्षको को दिया है। सोफिया बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहती है। इसके लिये लोगो की शुभकामनाये दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...