https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जनवरी 2020

रेलवे कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, जर्जर आवास की जगह नया आवास बनाने की मांग

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर एवीएस नेहरू ने सभी विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी ली। बताया जाता है कि 31 जनवरी को जीएम बिलासपुर के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम होने के कारण इंजीनियर विभाग के कर्मचारी आवश्यक कार्य में व्यस्त रहे। जिसके कारण मंडल कार्मिक अधिकारी अनूपपुर रेलवे यार्ड पहुंचकर सिंहपुर, छादा, बुढाऱ, अमलाई, अनूपपुर के ट्रैकमैन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने ट्रैकमैन के एचआरए तत्काल दिलाने की मांग की। साथ ही अन्य विभागों के समस्याओं को बताया। वहीं  अनूपपुर एवं बुढ़ार में दो जर्जर आवासों को अनुपयोगी घोषित करते हुए नया आवास बनाए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर अनूपपुर के मुख्य स्टेशन अधीक्षक आरएस मोहंती, वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक केपी सूर्यवंशी एवं संजय सिंह, मुख्य स्वास्थ अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...