https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 जनवरी 2020

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहन जब्त

अनूपपुर नदियों से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने कलेक्टर के निर्देशन में 7-8 जनवरी की मध्यरात्रि ग्राम हर्री स्थित सोननदी से ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई। जहां विभाग के खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा वाहन चालक मथुरा प्रसाद राठौर से परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग की। लेकिन चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। जिसके बाद खनिज निरीक्षक ने वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 2136 को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा कलेक्ट्रेट अनूपपुर में खड़ा कराया गया। उन्होंने बताया कि मामले में वाहन के चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, खनिज सर्वेयर तथा होमगार्ड के सिपाही उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...