501.24
मीटर लम्बे आरओबी,दो साल में होगा पूरा
अनूपपुर। अनूपपुर नगर को बाटने वाले रेलवे
फाटक पर दशको से फ्लाईओवर की मांग में आखिरकार रेलवे ने 54 मीटर लम्बी
स्पॉन के साथ 1170.54 लाख से तैयार होने वाले 501.24
मीटर लम्बे फ्लाइओवर पर अप्रूव डिजाइन में आरओबी निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी
है। इसके साथ ही रेलवे फाटक पर निर्माण की अटकी प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया
है। दो साल बाद नगरवासियों को लाभ मिल सकेगा।
शासन की स्वीकृति बाद निर्माण
कार्य होगा प्रारंभ
सेतु निगम शहडोल रेलवे की इस
अप्रूव डिजाइन को भोपाल भेज शासन की स्वीकृति लेगा,शासन की
स्वीकृति मिलने के बाद फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। इस कार्य
को पूर्ण होने में 24 माह का समय लगेगा। सेतु निगम के एसडीओ देवेन्द्र सिंह मरकॉम
ने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित डिजाइन को दपूमरे मुख्यालय बिलासपुर भेजा गया था,
जिसमें
अबतक डिजाइन के अप्रूव नहीं होने के कारण निर्माण कार्य विलम्ब हुआ। हालांकि खुद
रेलवे ने 2022 तक रेलवे समपार फाटकों को बंद करने की घोषणा के साथ पुल
निर्माण को लेकर वर्ष 2019 में बजट पास किया था।
प्रस्तावित तीसरी लाइन में स्पॉन
को लेकर था संशय
प्रस्तावित कटनी-अनूपपुर खंड पर
तीसरी लाइन बिछाए जाने तथा उनपर आवागमन के लिए रखी जाने वाली स्पॉन को लेकर रेलवे
संशय में था। लेकिन पिछले कुछ माह से सेतु निगम द्वारा लगातार पत्राचार कर रेलवे
द्वारा अनुमति दिए जाने की मांग की गई। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर
निर्माण की सीमा में प्रभावित 28 भू-स्वामियों के बीच 7.63
करोड़ की राशि का वितरण कर दिया है। जिसके बाद अब सिर्फ निर्माण की प्रक्रिया
आरम्भ की जाएगी। दरअसल पूर्व में रेलवे द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में खड़े होने
वाले पुल में ३६ मीटर लम्बी स्पॉन की मंजूरी दी थी। लेकिन बाद में रेलवे द्वारा
उसे 45 मीटर बढ़ा लाने के निर्देश दिए। पुन: 45 मीटर लम्बी
स्पॉन की तैयार डिजाइन पर अब ५४ मीटर और फिर बाद में 60 मीटर स्पान
के डिजाइन बनाने के लिए कहा। जिसमें बाद में रेलवे के अधिकारियों व इंजीनियरों ने
जमीनी हालात के अनुसार पूर्व प्रस्तावित 54 मीटर लम्बी स्पॉन की डिजाइन को
ही सही माना और फाइल बिलासपुर भेजने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि सेतु
निगम द्वारा 1170.54 लाख की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण
कराया जाएगा। जिसमें पुल की चौड़ाई 12-12 मीटर होगी
और लम्बाई 501.24मीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा
ब्रिज में पिलर और आड़ीबॉल का भी उपयोग किया जाएगा। कोतवाली थाना की ओर से पुल में
6
पिलर खड़े किए जाएंगे जबकि जिला अस्पताल की दिशा से 5 पिलर को खड़ा
किया जाएगा। वहीं दोनों ही छोर में आड़ीबॉल का उपयोग किया जाएगा।
फ्लाईओवर से शहर होगा एक
फ्लाईओवर निर्माण होने से दो
हिस्सों में बंटे शहर को जोडऩे का कार्य करेगा। जिसमें अनूपपुर नगरीय क्षेत्र का
समुचित विकास सम्भव हो सकेगा। वर्तमान में 100 से अधिक माल
परिवहन और यात्री परिवहन ट्रेनों की आवाजाही के कारण शहरवासियों को फाटक पार करने
में रोजाना घंटो जूझना पड़ता है। वहीं एक हिस्से में जिला चिकित्सालय, न्यायालय,
तहसील
कार्यालय,शिक्षण संस्थान तो दूसरे
हिस्से,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित मुख्य
बाजार क्षेत्र व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय होने के कारण नगरवासियों सहित जिले के
अन्य हिस्सों से मुख्यालय आने वाले लोगों की रफ्तार हर पांच मिनट उपरांत थम जाता
है।
जल्द होगा निर्माण कार्य
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने
बताया कि रेलवे की मंजूरी मिल गई है,राज्य शासन की मंजूरी के बाद
कार्य प्रारंभ होगा। जिसे समय रहते पूर्ण कराने का प्रयास होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें