https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जेल गाड़ी से आरोपितो को भगाने वाले आरोपियों को कारावास, सनसनीखेज मामले में फैसला

अनूपपुर जिला एवं सत्र न्यायालय से आरापियों को पेशी उपरांत जेल ले जाते समय जेल की गाड़ी को रोककर आरोपीगणों को भगाने के मामले में विशेष न्यायाधीश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश  डॉ.सुभाष कुमार जैन की न्यायालय ने आरोपी राजा जायसवाल 23 वर्ष पिता स्व.आनंद जायसवाल निवासी रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल एवं दीपक सिंह उर्फ दीपू सिंह 30 वर्ष पिता दिनेश बहादुर सिंह निवासी विवेकनगर थाना भालूमाड़ा को चार अलग-अलग अपराधो की सजा सुनाई। जिसमे धारा 332 में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड, धारा 225 सहपठित धारा 120बी में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा धारा 342 के अंतर्गत 06 माह का सश्रम कारावास एवं पांच सौ रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने कहा इसके कारण पुलिस कर्मचारी जिनकी ड्यूटी अभियुक्तों को जेल से लाने-एवं ले जाने में लगती थी काफी भय हो गया था। मामला गंभीर होने से राज्य द्वारा मामले को गंभीर एवं सनसनीखेज की सूची में शामिल किया गया।

गुरूवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरक्षी केन्द्र कोतवाली अनूपपुर में 11 दिसम्बर 2014 को आरक्षक २८४ ओमप्रकाश शर्मा द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि मेरी ड्यूटी थाना चचाई के 04 आरोपियों को शासकीय वाहन क्र.एम.पी. 03 2246 में फोर्स के साथ न्यायालय अनूपपुर पेश करने के लिए जेल वारण्ट बनने के बाद जेल दाखिल करने के लिए लगी थी,फोर्स के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मेरे साथ थे न्यायालय अनूपपुर में आरोपियों की पेशी के पश्चात् जेल ले जाते समय अनूपपुर न्यायालय से करीब 02 कि.मी. की दूरी पर चंदास नदी के पास पीछे से सफेद रंग की सफारी ओवरटेक कर तिराहे के सामने अड़ाकर पुलिस वाहन को रोक दिया और सफारी गाड़ी से आरोपियों को उतरकर अभियुक्त सुनील को भगाने लगे। सुनील शासकीय वाहन से झपटा मारकर भागने लगा और जाकर सफारी गाड़ी में बैठ गया। पुलिस कर्मचारी प्रधान आर.विजय बुंदेला,रितेश सिंह आरक्षक और फरियादी ओमप्रकाश शर्मा बदमाशों को रोकने एवं सुनील को पकडऩे दौड़े सुनील को विजय बुंदेला एवं रितेश ने कार गाड़ी से खींच लिया किन्तु बदमाश उसे पकड़कर गाड़ी में बंद कर ले जाने लगे तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए कहा पुलिस वाले को आगे जाकर कुचलकर जान से मार देंगे। लगभग आधा किलोमीटर आगे जाने पर गाड़ी की चाबी खीेंचने पर जब गाड़ी रूक गई तब पीछे से पुलिस फोर्स पीछा करते हुए पहुंच गई बीच में बैठा राजा जायसवाल भाग गया लेकिन दीपू सिंह सरकारी गाड़ी में पकड़े गए। कोतवाली अनूपपुर द्वारा आरोपीगण के विरूद्घ अपराध पंजीबद्घ कर संपूर्ण विवेचना पश्चात् मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए आरोपियों दण्ड से दण्डित किया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...