https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

मजदूरी की मांग लिए 75 मजदूरों ने वनविभाग कार्यालय का किया घेराव

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भुगतान नहीं होने पर धरने पर बैठने की दी चेतावनी
वनमंडलाधिकारी ने पांच खातों के माध्यम से राशि भुगतान का दिया आश्वासन

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र में पौधारोपण के लिए वनपरिक्षेत्र अधिकारी द्वारा गड्ढा खुदाई का कराए गए कार्य तथा मजदूरों को नहीं किए गए भुगतान के विरोध में 9 जनवरी को लगभग 70-75 मजदूरों ने वनमंडलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों के मजदूरी मांग के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के साथ भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। लगभग घंटाभर मजदूरों ने जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ कोतवाली चौराहा के समीप वनविभाग कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठकर अधिकारियों से बातचीत का आग्रह किया। जहां अधिकारी मजदूरों से मिलने नही पहुंचे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने फोन के माध्यम से जानकारी वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया को दी। जिसपर वनमंडलाधिकारी ने पांच मजदूरों के नाम बैंक खाता खुलवाते हुए उनके खातों में सामान राशि जमा करने के आश्वासन दिए। जिसे रेंजर के माध्यम से सभी मजदूरों में वितरण कराए जाने की बात कही। इसके बाद मजदूर मानें। बताया जाता है कि दिसम्बर और जनवरी माह के दौरान उमरिया जिले से लगभग 75 मजदूरों जिसमें महिला व पुरूष शामिल हैं ने राजेन्द्रग्राम के वनपरिक्षेत्र थाड़पाथर में गड्ढा खोदने का कार्य किया था। जिसमें 45 गुणा 45 के 29782 गड्ढों की खुदाई का कार्य किया गया। इसमें मजदूरों ने लगभग २२ दिन काम किया था। जिसमें 10 रूपए प्रति गड्ढा के अनुसार मजदूरों की मजदूरी 298920 रूपए बने थे। लेकिन रेंजर ने इन मजदूरी की जगह मात्र 10 हजार रूपए का भुगतान कर मजदूरों को भगा दिया। साथ ही रेंजर मजदूरों को डिप्टी नाकेदार से मजदूरी वसूल करने की बात कहते है। जबकि डिप्टी नाकेदार आपराधिक मामले में फंसा देने की धमकी देकर भागने की चेतावनी दे रहे हैं। इससे पूर्व मजदूरों ने 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...