अनूपपुर / राजेंद्रग्राम। क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आवश्यकता केवल
उन्हें तराशने की है खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है,आशा
करता हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी लगन व मेहनत के साथ खेल कर ऊंचा मुकाम हासिल करें
एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। उक्त आशय का विचार पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी में
गुरूवार को 10 दिवसिय सभ्भागस्तिय प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान अनुसूचित
जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने कहा। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के
अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खिलाड़ी भावना के
साथ खेलें और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करें यही,मेरी
शुभकामनाएं हैं।
यंग स्पोर्ट्स क्लब भेजरी द्वारा
आयोजित फुटवाल प्रतियोगिता में सेवानिवृत सेना के अधिकारी अरुण पाल सिंह ने कहा 10
दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 टीमें सम्मिलित होंगी। टीम संगठित होकर अच्छे
खेल का प्रदर्शन करेगी वही टीम अब्बल होगी इसलिए सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करें। इस अवसर पर सरपंच भेजरी दिलराज
सिंह, राम भुवन,राममिलन सिंह,आनंद किशोर,झारन
सिंह, जवाहर सिंह, स्वामी दास, उमेश सिंह,अखिलेश
सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें