https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 जनवरी 2020

हर्ष उल्लास से मनाई गई गुरुगोविंद सिंह की जयंती

अनूपपुर। श्रीगुरुसिंघ सभा गुरद्वारा अनूपपुर मे गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती सिक्ख संगत व सिन्धु समाज ने हर्ष उल्लास से मनाया,सुबह 11 बजे संगत द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया इसके बाद ज्ञानी भगवान सिंह द्वारा शबद किर्तन गायन, अरदास,प्रसाद वितरण व लंगर वितरण किया गया। इस दौरान करतार सिंह, आर.के.वाधवा ,गुरमीत सिंह,कुलवंत सिंह,परविंदर सिंह बिट्टू,महल सिंह, गोल्डी वीर,जसवीर सिंह,अजीत सिंह,तेजूमल भोजवानी ,गुरमीत सिंह,सतवंत कौर,गोपाल दास, अर्जुन,विनोद अहूजा, एस. एस. नागी एवं मान सिंह उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...