पुलिस ने आरोपी सहित अन्य के
खिलाफ मामला किया पंजीबद्घ, युवक पर 11 आपराधिक
मामले है दर्ज
अनूपपुर। बिजुरी और रामनगर थाना क्षेत्र में राजीव राय सहित अन्य युवकों के
गिरोह ने शासन की उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के नाम पर तीन ग्रामीणों से लिए गए
उनके थम्ब लगाकर बैंक खातों से 5 लाख 45 हजार रूपए
की राशि धोखाधड़ी करते हुए आहरित करने की शिकायत दो थानो में की गई किन्तु थाना
प्रभारियो द्वारा किसी प्रकार से कार्यवाही नही की गई। रविवार को मामला अपराध
समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने इसे लेकर नाराजगी जताते हुए
घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन का सौंपते हुए कार्यवाही करने
निर्देशित किया है। इसके बाद राजीव राय पिता गुरूराम निवासी मलका एवं अन्य के
विरुद्घ तीनों प्रकरणों में मामला पंजीबद्घ किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के
लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
घटना माह अक्टूबर 2018 में
1
लाख 45 हजार रूपए रामनगर थाना निवासी तूलनदास मेहरा के खाते से निकाल
लिए गए। माह फरवरी 2019 में बाई गिरी निवासी भलवाही के खाते से
२ लाख रूपए एवं माह नवम्बर 2019 में थाना बिजुरी निवासी महिपाल सिंह के
साथ धोखाधड़ी करते हुए आरोपी ने उसकी पत्नी के खाते से 2 लाख रूपए
निकाल लिए थे। तीनों ही मामले में पीडि़त परिवारों द्वारा संबंधित थानों में
शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन युवकों द्वारा दोनों थानों में दिए गए अपराध पर
संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा न तो मामला दर्ज किया गया और ना ही कार्यवाही की गई।
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए जांच अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपा। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच के साथ पूरे
प्रकरण में दोनों थाना प्रभारियों द्वारा बरती गई लापरवाही की भी जांच करेगें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हितग्राहियों के बैंक खातों से राशि निकालने के मामले
में एक ऐसे संगठित आपराधिक गिरोह को चिन्हित कर कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रकरण
पंजीबद्घ किया गया है, जो उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर
अंगूठे का निशान लेकर संबंधित व्यक्ति के खाते से राशि आहरित करते थे, उन्हें
किसी प्रकार का गैस कनेक्शन नहीं मिले।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया
कि आरोपी राजीव राय निवासी मलगा का नाम गुंडा सूची में शामिल है उसके ऊपर रामनगर
थाना में 11 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से
उज्जवला गैस कनेक्शन की आड़ में ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर तूलन दास मेहरा के खाते
से 1
लाख 45 हजार रूपए, बाई गिरी के खाते से 2 लाख
रूपए, अंगूठे का निशान लगवा कर निकाले थे। इसी प्रकार आरोपी राजीव
राय ने बिजुरी निवासी महिपाल सिंह की पत्नी के खाते से 2 लाख आहरित
कर लिया। इसके विरुद्घ थाना बिजुरी में धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कराया गया है,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेगे
जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा
जांच की जा रही है। जहां थानों द्वारा बरती गई लापरवाही पर भी जांच कर रिपोर्ट
सौंपेंगे। गिरफ्तारी बाद अन्य पहलूओं की भी जांच की जाएगी।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस
अधीक्षक अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें