https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

138 नग नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

अनूपपुरअनूपपुर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की सुबह गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर भागने लगा जिसे पकड़ कर समान की जांच करने पर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप मिली जिसकी कीमत 16560 रुपए बताई गई। इसमें प्रभारी अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर की सयुक्त बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 बाधामुडा थाना गौरेला जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी इरशाद कुरैशी उर्फ बड़े पुत्र नौशाद कुरेशी 21 वर्ष ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ कर तलासी लेने पर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप प्रत्येक शीशी का वजन करीब 100 मिली.कुल कीमत 16560 रुपए पाया गया। आरोपी ने बताया बुढ़ार से खरीद कर इन दवाइयों का व्यापार करता है। जीआरपी चौकी अनूपपुर में उसके पास से 138 नग नशीली दवाइयों की शीशी को जप्त कर उसके विरुद्ध अपराध कायम किया गया। विवेचना जीआरपी चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है। कार्यवाही निरीक्षक आरपी सिंह, आरक्षक पीके मिश्रा, अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर उप निरीक्षक डीके सिंह,चौकी प्रभारी जीआरपी अनूपपुर आरक्षक विजय,जितेंद्र,संदीप रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...