https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

भाजपा नेता पुत्री के क्रेशर पर खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध तरीके से संचालित क्रेशर हुआ सील

अनूपपुरजैतहरी थानांतर्गत गोबरी गांव में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गुप्ता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता के नाम संचालित श्रीराम स्टोन क्रेशर पर 9 दिसम्बर को खनिज विभाग अनूपपुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से संचालित के्रशर को सील कर दिया है। खनिज विभाग ने यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे बाद की, जहां लगभग घंटाभर क्रेशर के अंदर भंडारित सामग्रियों को सूची तैयार कर मशीनों को सील करने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि जैतहरी निवासी महावीर मांझी ने खनिज संसाधन विभाग भोपाल सहित शहडोल कमिश्नर को इस सम्बंध में शिकायत की थी। जिसमें क्रेशर के अवैध तरीके से संचालन की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आवेदक ने यह भी स्पष्ट किया था कि वर्ष 2016 में भी कलेक्टर को शिकायत किया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार श्रीराम स्टोर क्रेशर  का भंडारण अवधि समाप्त हो गई थी। खदान का कर निर्धारण वर्ष 2011 में ही समाप्त हो गई थी। वहीं खदान का किराया वर्ष 2015-18 तक नहीं चुकाया गया था। साथ ही खदान का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जिसमें खनिज विभाग ने कमिश्नर के भेजे गए नोटिस में कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...