https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

रेलवे कर्मचारियो की समस्या निवारण शिविर आयोजित

अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सोमवार को रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा समस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। शिविर में सहायक मेडिकल ऑफीसर डॉ. वर्षा नवल द्वारा रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाईयो का वितरण किया। शिविर में मुख्य रेल अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राऊत ने आए हुए सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करते हुए सभी रेल कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने समस्या निवारण व मेडिकल शिविर हेतु कार्मिक विभाग व मेडिकल विभाग के आए हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कार्मिक विभाग के कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एस.एल. तिवारी, ग्यासी राम, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर मोहंती, जीएसीटीआई अरूण शर्मा, सी.एस. कमर्शियल दिलखुश मीणा, आईओडब्लू दशरथ महतो आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...