https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

ग्रापं हर्री-बर्री में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.सुभाष कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत हर्री एवं बर्री में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी वसीयत के प्रावधान,घरेलू हिंसा अधिनियम एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं संबंध में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम,नि:शुल्क विधिक सहायता, लोकोपयोगी लोक अदालत एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के संबंध में बताया।  इस दौरान ग्राम पंचायत हिर्री एवं बर्री के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंच एवं ग्रामीणजन सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से योगेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक डहेरिया,राजेश कुमार कोल एवं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...