राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ मुख्यालय की ग्राम पंचायत किरगी में नजूल की भूमि पर मनमानी तरीके से
दुकानों का निर्माण कराकर उसे आवंटन व्यक्ति विशेष को औने पौने दामो पर बेचा जा
रहा है बताया जाता है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव व
सरपंच द्वारा नये बसस्टैंड एवं नये ग्राम पंचायत भवन के सामने मिलाकर 51
दुकाने नजूल की भूमि पर बगैर सक्षम अधिकारी के आज्ञा के दुकाने बनवाकर बेच दिया
गया था। जिसकी शिकायत तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ की गई थी जिसके जांच कराकर थाना
राजेन्द्रग्राम में मामला दर्ज किया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसके
बावजूद भी वर्तमान सरपंच एवं सचिव पुराने पंचायत भवन के पास 6
दुकाने बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति दुकान निर्माण करवाकर व्यक्ति विशेष को बेच
दिया गया। गोरखधंधा इसी तरह चलता रहा तो
ग्राम पंचायत किरगी की शासकीय भूमि सिर्फ कागज में ही रह जायेगी।
इनका कहना है
मेरी जानकारी में नही है यदि ऐसा
हुआ है तो निश्चित कार्यवाही होगी
ऋषि सिंघई एसडीएम,पुष्पराजगढ़
अभी पुराना मामला ठंडा नही हुआ
है आप नया मामला बता रहे है मै दिखवाता हूँ
एमपी सिंह,सीईओ जनपद
पंचायत पुष्पराजगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें