सीएम हेल्पलाईन,जन
अधिकार प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण
अनूपपुर। पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की
प्रगति पर सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण करने,दल
का कोई भी सदस्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करता है अथवा सत्यापन कार्य
करने से मना करता है तो उक्त को शासकीय दायित्वों में लापरवाही मानते हुए कठोर
अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सोमवार 30 दिसम्बर को
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय-सीमा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा। उन्होने
सर्व शिक्षा के मुखिया को मौसम पर कड़ी नजर रखने एवं तापमान में अधिक गिरावट अथवा
खराब मौसम की स्थिति में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के संचालन समय में
परिवर्तन एवं अवकाश की आवश्यकता होने पर त्वरित कार्यवाही प्रस्तावित करने के
निर्देश दिए। कलेक्टर जन अधिकार में चिन्हित विषयों, सीएम
हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बंधित
विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च
गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। आवेदक के अपात्र होने एवं माँगो का विभागीय
निर्देशानुसार पूर्ति न होने के कारण से आवेदक को अवगत कराएँ। विषम परिस्थितियों
में ही फोर्स क्लोज हेतु प्रकरण को प्रस्तावित करें। फोर्स क्लोज के लिए
प्रस्तावित समस्त प्रकरणों की अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह द्वारा विधिवत् जांच के
उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर
संबंधित विभाग प्रमुख उत्तरदायी होंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत सरोधन सिंह,अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख
उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें