मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़
की ग्राम पंचायत अमगवां का
राजेंद्रग्राम। जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा शासकीय निर्माण कार्यों में
भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत अमगंवा के उप सरपंच पंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों
द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह व जनपद पंचायत सीईओ से की है। यह शिकायत
जिला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई।
ग्राम पंचायत अमगवा उप सरपंच,
पंच
तथा ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में निर्मल
भारत स्वच्छ भारत अभियान मद से व्यक्तिगत शौचालय से निर्मित कार्य की कुल लागत 3 लाख
स्वीकृत है। लेकिन सरपंच सचिव ने 456415
रुपए की राशि लागत से अधिक आहरित की। वर्ष 2017 में अजा
अजजा विभाग अनुसूचित जनजाति सघन बस्ती विकास योजना मद से सीसी सड़क निर्माण की
शासकीय स्वीकृति राशि 523000
रुपए है। लेकिन सचिव द्वारा उक्त कार्य का 529360 रुपए का आहरण किया गया है। वर्ष 2017 से 14
वित्त आयोग मद से अमगंवा में सीसी सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है जिसकी
स्वीकृति राशि 811035 रुपए है जबकि उक्त कार्य पर 812709 रुपए की
राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2016 से महात्मा गांधी ग्राम स्वराज
एवं विकास योजना मद से सीसी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 195000
रुपए है लेकिन इस वर्ष के लिए 228161 रुपए की राशि का आहरण किया गया
है। वर्ष 2015 में अजा अजा विभाग अनुसूचित जाति सघन बस्ती विकास योजना मद
द्वारा अमगवा शाला की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत दस लाख रु. है
जबकि इस कार्य की लागत से अधिक 11करोड़ 45 लाख 52
हजार 300 रुपए की राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2015 में
महात्मा गांधी स्वराज एवं विकास योजना मत के तहत अमगवां किचन सैड निर्माण के लिए
स्वीकृत राशि 2 लाख 50 हजार रुपए है लेकिन इस कार्य का 2लाख 82
हजार 895 रुपए की राशि आहरण सरपंच सचिव द्वारा की जा कर अनियमितता की
बिंदु की जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।
14 वित्त आयोग मद से अमगवां में
सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए वर्ष 2017 में 1 लाख 21
हजार रुपए स्वीकृत किया गया है जिसमे बिना चबूतरा निर्माण कराए उक्त राशि आहरित कर
ली गई है। ग्रामीण विकास विभाग आईएपी योजना ग्रापं अमगवां ग्राम लेढऱा में
माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए वर्ष 2013 में 1लाख 73
हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन निर्माण कार्य कराए बिना 273590
रुपए की राशि का आहरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें