https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

एक शिक्षक ही शिक्षक की कठिनाइयों,आंकाक्षाओं को भलीभांति जानता -कुलपति

इंगॉराजविवि में कुलपति का सम्मान समारोह
अनूपपुर /अमरकटंक कुलपति के रूप में मैं आपका संरक्षक हू । आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की मेरी सदैव कोशिश रहेगी। सम्मान की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहूगा। जब भी आपका हाथ आगे बढ़ेगा वहीं मेरा हाथ उसे थामने सदैव तैयार रहेगा। लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुए। सभी संकायों का विकास होगा। शोध छात्रों की संख्या बढ़ाना, सभी संकायों के लिए अलग भवन की व्यवस्था, शिक्षकों की पदोन्नति व अन्य सभी छात्र व शिक्षक हित के मुद्दों पर सदैव सक्रियता और संवेदनशीलता से कार्य करने की कोशिश रहेगी। मंगलवार को इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी के अपने सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान कहा। कुलपति ने कहा कि मै मूलत: एक शिक्षक हू,अतएव शिक्षक की कठिनाइयों, आंकाक्षाओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति अवगत हू । आचार्य ज्ञान की शक्ति और अन्र्तदृष्टि की लौ अपने पास रखता है। इस शक्ति को हमें सुरक्षित, संरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाते रहना है। ज्ञान के क्षेत्र में भारत को सुपरपावर बनाना है।

विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अध्यापक संघ कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रो.दिलीप सिंह ने कहा कि कुलपति उत्तराखण्ड की भूमि से होते हुए पूर्वांचल होकर हमारे बीच आए हैं, वह भूमि लोक संस्कृति से पल्लवित है विश्वविद्यालय का एक पक्ष है लोक से जुडऩे का। अकादमिक निदेशक प्रो. आलोक क्षोत्रिय ने कहा विश्वविद्यालय में एक नवीन युग का सूत्रपात हुआ है। मन में नई आशा का संचार हुआ है। समस्त विश्वविद्यालय परिवार आपके ध्येय, मूल्यों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्घ है।
अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो.खेमसिंह डहेरिया ने समस्त अध्यापक संघ की ओर से कुलपति का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह,उपकुलसचिव पूजा तिवारी (प्रशासन एवं स्थापना) डॉ.राघवेंद्र मिश्रा,प्रो.ए.पी.सिंह सहित विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...