https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ

सीएमएचओ ने बच्चो को विटामिन ए का घोल पिलाकर की शुरूआत

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 17 दिसम्बर से 18 जनवरी तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पोषण पुर्नवास केन्द्र में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.सी. राय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी द्वारा जीतू कोल 17 माह, भूमि अगरिया 29 माह, नयना कुशवाहा 13 माह को विटामिन ए की दवाई पिलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, डीपीसी अंकिता जैन, पोषण सलाहकार आरती सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही। समारोह में डॉ. बी.डी. सोनवानी ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोध प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषण के चक्र में फंस जाते हैं। 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन अनुपूरण द्वारा बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती हैं एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि संपूर्ण जिले में 17 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पिलाई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...