https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

नागरिकता कानून को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान 1 जनवरी से

बैठक में तय हुई रूपरेखा

अनूपपुर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोधियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को करारा जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनजागरण अभियान चलाने को लेकर सोमवार को अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक कर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कानून के महत्व को प्रतिपादित करने की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम न बताया धार्मिक आधार पर प्रताडि़त शरणार्थियों की सुविधा और सम्मान के साथ नागरिकता के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी सभी दी जाएगी। गांव और मोहल्लों तक लोगों को सही अर्थों में नागरिकता कानून का विषय पहुंचे तथा जो लोग शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रहे है, उनके स्वार्थ भी उजागर करने के लिए पार्टी घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से वोटों के लालच में कांग्रेस और विपक्षी दल इस कानून का विरोध करते हुए समाज को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा मप्र ने ऐसे तत्वों को जवाब देने के उद्देश्य से अभियान की देखरेख एवं समन्वय हेतु प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की समिति का गठन किया वहीं 1 से 20 जनवरी तक जन जागरण अभियान बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रबुद्घजन संगोष्ठियां करेगी। ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर छोटी छोटी संगोष्ठियां भी की जायेगी। संसदीय क्षेत्रों में सांसदों द्वारा नागरिकता अधिकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला केन्द्रों पर कानून के समर्थन में रैलियां होगी सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया  के माध्यम से इन सब की जानकारी प्रसारित की जायेगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के किसी भी समाज, वर्ग के खिलाफ नहीं है बल्कि बांगलादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताडि़त किए जा रहे हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्घ, जैन और ईसाईयों को यह कानून भारत में सुविधा और सम्मान के साथ नागरिकता प्रदान करने वाला है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि वोट बैंक के खातिर कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए इस अधिनियम का विरोध कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिले में इस अभियान को हम बूथ स्तर तक सफल बनाएंगे। बैठक प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य अनिल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला, उमेश मिश्रा, पूर्व नपा अध्यक्ष रामअवध सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी चंडीकांत झा, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी, जिला मंत्री सुरेन्द्र केवट, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के अलावा जिला पदाधिकारी और समस्त मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...