https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करने आशा-ऊषा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरभारतीय आशा सहयोगिनी, ऊषा संगठन ने 6 सूत्री मांगो को लेकर 18 दिसम्बर को रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की चुनाव घोषणा पत्र में आशा सहयोगिनी ऊषा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक समस्याओं का किसी प्रकार से समाधान नही किया गया न ही अभी उस तरफ सरकार का ध्यान भी नही जा रहा है। समस्याओं की तरफ आकर्षित करते हुए अपनी 6 सूत्री मांगो जिनमें आशा सहयोगिनी ऊषा कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जाए,प्रत्येक गांव के आरोग्य केन्द्र मे नियुक्त किया जाए,आने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए, ग्रामीण एवं शहरी को फिक्स मानदेय दिया जाए, 15 हजार एवं आशा ऊषा कार्यकर्ता को एक हजार प्रतिमाह मानेदय दिए जाने, एएनएम भर्ती में 10वीं एवं 12वीं पास को सर्वप्रथम प्राथमिकता दिए जाने की मांग करते हुए अपने वादे अनुसार निराकरण यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...