https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

ओरिएन्ट पेपर मिल कॉस्टिक सोड़ा यूनिट में हुआ हादसा

हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से चार मजदूर झुलसे

अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई में संचालित ओरिएन्ट पेपर मिल कॉस्टिक सोड़ा यूनिट में 30 दिसम्बर को इलेक्ट्रिक आइरिकेशन गेट में वेल्डिंग का कार्य कर रहे चार मजदूर अचानक फैक्ट्री के प्राइवेट रेल लाइन के ऊपर गई हैवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा आनन-फानन में चारो घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। घायल मजदूरों में कमल सिंह गोड़ पिता झुन्ना सिंह गोड़ 45 वर्ष निवासी मलैया थाना बुढ़ार, समरेन्द्र सिंह पिता मनी प्रताप सिंह 55 वर्ष निवासी ईट्टा भट्टा थाना अमलाई, नागेश्वर प्रसाद दुबे पिता बनमानी प्रसाद 50 वर्ष निवासी सोड़ा फैक्ट्री एवं श्यामकरण विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा 50 वर्ष निवासी बकहो थाना अमलाई है। जानकारी के अनुसार कॉस्टिक सोड़ा यूनिट के इलेक्ट्रिक आइरिकेशन गेट के पास बने ओव्हर हाइट रेलिंग के टूट जाने पर कंपनी के प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण के चारो मजदूरो को कार्य पर लगाया। जहां मजदूरों ने लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर ओव्हर हाईट रेलिंग में बिल्डिंग का कार्य कर रहे थे, इस दौरान रेल की हैवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गए। कार्य के दौरान मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के इंचार्ज कार्य स्थल पर मौजूद नही थे। जानकारी के अनुसार फैक्टरी के लाइनमैन, इंजीनियर रेल के चालू हैवी इलेक्ट्रिक लाइन पर मजदूरों को कार्य करने भेज दिया गया। जो प्रबंधन की लापरवाही उजागर करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...