कलेक्टर ने पौधारोपण कर परिसर को
और हरा भरा बनाने दिए निर्देश
अनूपपुर। स्कूल की व्यवस्थाओं को
लेकर जिला मुख्याल स्थित संचालित एक्सीलेंस स्कूल परिसर में 19 दिसम्बर को कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभाग के प्रमुख सहित स्कूल के शिक्षक व अभिभावक सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान स्कूल परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों व अभिभावकों ने अपना
अपना पक्ष रखा। शिक्षकों और अभिभावकों का तर्क था
कि वर्तमान में परिसर के अंदर ही केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक स्कूल का
संचालन किया जा रहा है। इससे सिर्फ एक्सीलेंस स्कूल के लिए बनाई गई सिमिट व्यवस्था
में वर्तमान अध्ययनरत छात्रों के साथ संचालकों को पाठन पाठन सहित अन्य कार्यो में
परेशानी आ रही है, इसे और सुविधायुक्त बनाकर स्कूल के शिक्षण व्यवस्था को बेहतर
रूप में संचालित कराया जा सकता है। वहीं कलेक्टर ने भी एक्सीलेंस स्कूल परिसर में
ही दो स्कूलों के संचालन पर बन रही असुविधा पर गम्भीरता दिखाते हुए रखे गए पक्ष पर
जल्द ही बेहतर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल परिसर का भ्रमण करते
हुए सुविधाओं की जानकारी ली, और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस
मौके पर कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर परिसर को और हरा-भरा बनाने के
निर्देश स्कूल प्रबंधक को दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें