https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

विजय दिवस में जवानो के शौर्य एवं पराक्रम को किया याद,युवाओं ने लगाई दौड़

1971 युद्ध वीरों एवं परिवारजनो का किया गया सम्मान                  अनूपपुर भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य की याद में सोमवार को जिला स्तरीय विजय दिवस समारोह में स्मरण कर युद्ध वीरों एवं उनके परिवार जनो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर जवानो एवं उनके परिवार जनो,कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा,नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित जनप्रतिनिधियो ने माँ भारती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माँ की सेवा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीरों को शृद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उपस्थित जनो ने माँ भारती के विकास देश खुशहाली एवं अमन चैन हेतु सक्रिय सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रण लिया। कलेक्टर द्वारा 1971 युद्ध में जिले से शामिल गुरु प्रसाद केवट, मोहन सिंह धुर्वे, रामस्वरूप शर्मा एवं स्व. शीतल प्रसाद की धर्मपत्नि रामबाई को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्राम छिल्पा के निवासी रामस्वरूप शर्मा तत्कालीन समय में 15 वीं कोर ऊधमपुर में, वार्ड नम्बर 11 अनूपपुर के निवासी गुरुप्रसाद केवट 14 वीं ब्रिगेड मिजोरम में  पदस्थ थे आपकी ब्रिगेड से स्व. शहीद लांस नायक ऐल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र एवं स्व.शहीद मेजर एके तारा को वीर चक्र प्रदान किया गया था, ग्राम दमगढ़ पुष्पराजगढ़ के निवासी मोहन सिंह धुर्वे कलकत्ता में पदस्थ थे एवं स्व. शीतल प्रसाद ने युद्ध क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया था। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई के भागचंद, हर्राटोला के रामप्रताप जायसवाल, परसवार के निवासी रामबिहारी सिंह, संजयनगर के निवासी रामनरेश गिरी, बिजुरी के तुलसीराम प्रजापति, ग्राम खाँड़ कोतमा के कृपाशंकर पांडे ने 1971 युद्ध में सहभागिता की थी।

कार्यक्रम के दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व एवं सैन्य बल के शौर्य से अवगत हुए। एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
विजय दौड़ के माध्यम से युवाओं ने किया स्मरण

भारत की विजय एवं वीरों की शहादत एवं शौर्य का जिला मुख्यालय में आयोजित विजय दौड़ में पुन: स्मरण किया गया। दौड़ इंदिरा तिराहे से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुई एवं शासकीय तुलसी कॉलेज में समापन हुआ। विजय दौड़ को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित युवक एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...