https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 दिसंबर 2019

नर्मदा जयंती महोत्सव में सुरक्षा तैयारियों का पुलिस अधिकारियो ने लिया जायजा

अनूपपुरनर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में आगामी तीन दिवसीय आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर 15 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अमरकंटक का दौरा किया, जहां अमरकंटक के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी ली, साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को लेकर अपने पदाधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, आरआई संजय सूर्यवंशी, यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत, अमरकंटक थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा मंदिर परिसर, वाहन पार्किंग स्थल, कन्या पूजन स्थल, यज्ञ स्थल, तथा अमरकंटक मिलने वाली विभिन्न सड़क रूटों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी, सहित श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार के सम्बंध में जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की। हालांकि अभी तैयारियों को लेकर प्रारम्भिक स्तर पर व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है। लेकिन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव तथा उसमें शामिल होने वाले लाखों की तादाद के श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाने की बात कही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...