https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा, धूमधाम से मनाई गई जयंती वक्ताओं ने रखे विचार

अनूपपुर। विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल के जन्मदिवस पर उन्हीं के नाम पर चल रहे पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी अनूपपुर में बुधवार को122वीं जयंती मनाई गई। लाइब्रेरियन रामनारायण पांडे ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग 30 वषो से नगर पालिका द्वारा संचालित लाइब्रेरी में पंडितजी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने कहा कि शुक्ल ने अनूपपुर के विकास के लिए काफी कुछ यादगार कार्य किए हैं। जिससे उन्हें भुला पाना किसी के बस की बात नहीं है। वक्ताओं ने बताया कि चचाई का अमरकंटक ताप विद्युतगृह,तुलसी महाविद्यालय उन्हीं की देन है। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा अनूपपुर में स्थापित होनी चाहिए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि बैठक कर निर्णय ले। इस दौरान बाल गंगाधर सेगर,उमेश सिंह,अयोध्या प्रसाद तिवारी,हरी मास्टर, मन्नूलाल सेन आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...