https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

राशन मित्र एप से सत्यापन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने अधिकारियो को लगाई कड़ी फटकार

स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर व्यक्त किया असंतोष
अनूपपुर पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति पर अधिकारी प्राथमिकता के साथ सौंपी गयी जिम्मेदारियों का पालन करें। अगले सप्ताह दलगत समीक्षा की जाएगी एवं उदासीन दलों एवं सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होने चिन्हित विषयों एवं शासन की प्राथमिकता आधारित योजनाओं एवं निर्देशो की प्रगति की समीक्षा की,वन मित्र पोर्टल में निरस्त दावों की प्रविष्टि कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुष्पराजगढ़ जनपद धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपदों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पात्रता पर्ची सत्यापन हेतु जिले में 770 दलों का गठन किया गया है, इनमे से मात्र 197 दल वर्तमान में सक्रिय पाए गए। जिले में कुल 1 लाख 50 हजार पात्रता पर्चीधारियों का सत्यापन किया जाना है जिसमें से अब तक 3767 का सत्यापन किया गया है। 
कलेक्टर ने जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत दिए गए निर्देशों एवं उपार्जन कार्यवाही की प्रगति एवं उपार्जित खाद्यान्न का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों की अगले सप्ताह विभागवार समीक्षा करने एवं लापरवाही पाए जाने पर बजट वापसी कर सम्बंधित विभाग प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, मिशन इंद्रधनुष की प्रगति एवं जननी सुरक्षा योजनांतर्गत लम्बित भुगतान पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन हेतु दी गई राशि पर की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित दिए। अतिथि शिक्षकों के वेतन विसंगति पर सहायक आयुक्त जनजातीय विकास से जानकारी माँगे जाने पर बजट की अनुपलब्धता के कारण भुगतान नही किया जा सका है विभाग स्तर पर पत्राचार कर बजट आवंटित होते ही भुगतान दिया जाएगा। गौशालाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री आरईएस से प्रत्येक गौशाला की कार्यपूर्ति हेतु योजना माँगी जिस पर 9 गौशालाओ में कार्यप्रगतिरत है। शेष 3 में शीघ्र कार्य चालू कर दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...