https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

पुराने विवाद का बदला लेने गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर हत्या, हुई शिकायत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरिया में 27 दिसम्बर की सुबह दुधारू गाय की हत्या किए जाने पर पशु मालिक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार फरियादिया मुन्नी बाई कोल पति सेमलाल कोल निवासी सकरिया ने शिकायत में बताया की उसकी दुधारू गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर उसकी हत्या कर दी है,उसे अपने पड़ोस में रहने वाले बबलू कोल के ऊपर संदेह है। शिकायत में मुन्नी बाई ने बताया की दो दिन पहले उसकी गाय बबलू कोल के खेत में लगे फसल पर घुस गई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था,उसी विवाद का बदला लेने उसने मेरे घर के सामने बंधी गाय की हत्या कर दी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर गाय के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सक को पत्र लिखा गया है, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...