https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

मूक पशु गाय पर धारदार हथियार से किया गया वार

अनूपपुर नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 11 में सोमवार को मनोज नीखर पिता भोला नीखर उम्र 24 वर्ष व 55 वर्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 11 के ब्रजेश सिंह की गाय को धारदार हथियार से गले के पास मार कर गंभीर रूप से घायल करने की जानकारी पुलिस को दी। थाना जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी मनोज नीखर व भोला नीखर द्वारा मूक जानवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर कर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी ब्रजेश सिंह व आसपास के लोगो को लगी तत्काल गाय को गंभीर अवस्था में पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया व जघन्य अपराधियों की शिकायत जैतहरी थाने में की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.एस.ठाकुर घटना स्थल पहुंच कर दोनों आरोपियों पिता-पुत्र को हिरासत में ले कर अपराध कायम करते हुए आईपीसी की धारा 429 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। इतना ही नही कुछ दिनों पूर्व में उसी वार्ड के शीतल प्रसाद शर्मा की गाय को भी आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया, जिसे आपसी समझौते के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...