पिता के चरित्र संदेह पर पुत्र
ने डंडे से प्रहार कर की थी हत्या
अनूपपुर। पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र अपने ही पिता पर डंडे से प्रहार
कर हत्या कर दिए जाने की सूचना थाना करनपठार के चौकी सरई अंतर्गत आने वाले ग्राम
मिठ्ठुमहुआ में मौके में पहुंची पुलिस
ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी कमलेश
बैगा पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश करने पर गांव में गिरफ्तार कर
पूछताछ की। 19 दिसम्बर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से
आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार हरि प्रसाद बैगा
पिता टहलू बैगा 30 वर्ष निवासी ग्राम मिठ्ठुमहुआ ने 18 दिसम्बर की
सुबह सरई चौकी पहुंच शिकायत दर्ज करवाई की उसके भतीजे कमलेश बैगा ने पारिवारिक बात
को लेकर उसके बड़े भाई शिव प्रसाद बैगा उम्र 45 वर्ष को नाक
में डंडा मारकर हत्या कर दिया गया है। 18 दिसम्बर की रात पुलिस ने गांव
से गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने बताया अपने खेत में पिता और अपनी मझली चाची को
एक साथ देख लिया था, जिस बात को लेकर दोनो पिता-पुत्र पर विवाद चल रहा था और पुत्र
कमलेश बैगा ने पिता शिवप्रसाद बैगा को घर आने से मना कर दिया। 17 दिसम्बर
की शाम अचानक पिता घर पहुंच गया, पुत्र के घर में घुसने से मना किए जाने
के बाद भी नही मानने पर पिता के नाक के ऊपर मार दिया, जिससे
शिवप्रसाद बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे
से हत्या में प्रयुक्त डंडा को जब्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें