https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

रेलवे स्टेशन अनूपपुर में कपड़े में लिपटा मिला अविकसित शिशु

अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म  क्रमांक 4अंतिम छोर पर 19 सितम्बर की दोपहर लगभग 4 बजे यात्रियो ने कपड़े में लिपटे नवजात होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई, जहां स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल सूचना जीआरपी चौकी एवं आरपीएफ पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह,आरक्षक विजय सिंह, संदीप जाट एवं आरपीएफ निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र मौके पर पहुंच नवजाता को लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंचे, डॉक्टरो ने नवजात की जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था की नवजात का शरीर अविकसित था। वहीं जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के.सिंह ने बताया की किसी अज्ञात महिला द्वारा अपना गर्भपात छिपाने के उद्देश्य से अविकसित नवजात को प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया होगा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...