https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

नाबालिग के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवारी टोला में 21 जून को नाबालिग के गुम होने की सूचना परिजनो ने 23 जून को थाने में दी,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग की पतासाजी में जुट गई। 31 दिसम्बर की सुबह 9 बजे अपह्ता को राकेश नागर पिता मुन्ना लाल नागर 19 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना हनुमतपुर जिला पन्ना के कब्जे से ग्राम फुलवारी टोला में बरामद कर पीडि़ता को उसके परिजन माता पिता को सुपुर्दगी में देते हुए आरोपी राकेश नागर एवं मुन्ना लाल नागर को गिरफ्तार करते हुए पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, रंगनाथ मिश्रा, आरक्षक मोतीराम सोलंकी, रिंकू गोले रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...