https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

एनडीपीएस का फरार आरोपी न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

आरोपी के मकान से पुलिस ने 12 किलो गांजे एवं 2 लाख 6969 रूपए किए थे जब्त

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनमौहरी में 23 अगस्त से लगातार फरार चल रहे एनडीपीएस का आरोपी बिहारीलाल गुप्ता पिता स्व.बैजनाथ गुप्ता ने 17 दिसम्बर को एनडीपीएस न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया,आरोपी के आत्मसमर्पण किए जाने की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिहारीलाल गुप्ता को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की मांग की जिस पर न्यायालय ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए 18 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया की मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनमौहरी में गांजा बेचने के फिराक में बिहारीलाल गुप्ता 44 वर्ष निवासी सोनमौहरी के मकान में दबिश दी गई थी,पुलिस को देख मौके से भाग निकला था,पुलिस मकान की तलाशी लेने पर फर्स की खोदाई करने पर चार पैकेट गांजा वजन 12 किलो गांजा मिला। तलाशी में आरोपी द्वारा अवैध गांजा बिक्री से प्राप्त राशि 2 लाख 6 हजार 969 रूपए नगद मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी बिहारीलाल गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...