https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 दिसंबर 2019

सुबह से बादलो ने जमाया डेरा,दिनभर रूक-रूक होती रही बारिश

धूप नही निकलने से ठण्ड का कराया अहसास
अनूपपुर पश्चिमी विक्षोप की सक्रियता से मौसम में भारी बदलाव हुआ। शनिवार की रात से ही हल्केबादल छाये रहे। रविवार पूरे जिले में आसमान में दिनभर काले बादलों की जमघट लगा रहा, दिनभर रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, पसान, जैतहरी, बिजुरी, चचाई, अमलाई, अमरकंटक,में जोरदार बारिश हुई। वहीं हल्की तेज हवाएं भी चली। वातावरण में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित रहा, सड़के वीरान रही। वहीं बारिश के साथ हल्की तेज हवाओं में  दिन के तापमान के साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह सिलसिला रविवार की सुबह से रात तक कहीं जोरदार बारिश तो कही हल्की बारिश के रूप में बनी रही। आसमान में काले बादलों के कारण नगरवासियों को सूर्यदेव के दर्शन नही हो सके। सम्भावना जताई जा रही है कि अभी और बारिश होगी। मौसम में नमी व हल्की ठंडी हवाओं के कारण वातावरण अधिक ठंड हो गया है। वहीं 15 दिसम्बर को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले दिनों की अपेक्षा 1-2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार की रात से ही हल्की फुहार के साथ बारिश का सिलसिला आरम्भ हुआ था। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि इस बारिश से जिन खेतों में नमी कम थी, जिन्हें फायदा मिलेगा और अलसी फसल की बुवाई हो सकेगी। जबकि जिन खेतों में रबी की बुवाई हो चुकी है उन्हें नमी मिलेगा और फायदा पहुंचेगा, लेकिन निचले खेतों में जहं बुवाई की तैयारी है, उन्हें नमी के कारण कुछ दिन विम्बलता के साथ बुवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने खरीफ के नुकसान से इंकार किया है। उनका कहना है कि जिले में खरीफ की लगभग सभी फसलें कट चुकी है और अनाज घरों में पहुंच चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...