https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

मादक पदार्थों की गलत उपयोग पर रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी जनकारी, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार की तैयारी पर की चर्चा

अनूपपुर जिले में मादक पदार्थो के गलत उपयोग पर रोकथाम करने पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में 14 दिसम्बर को जिपं सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मादक पदार्थों के दुव्र्यसन की रोकथाम पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाईवाही, गंभीरता पूर्वक विवेचना एवं ड्रग्स रोगियों के पुर्नवास में सक्रिय योगदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के दुष्परिणामों एवं इसं संबंध में पुलिस की भूमिका के बारे में चर्चा की गई। डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी श्रीवास्तव द्वारा पुलिस रिस्पॉन्स, तत्काल एक्शन, नशा करने वाले की पहचान एवं उपचार के लिए उनको तैयार करने के बारे में जानकारी दी। एफएसएल डॉ. आनन्द नगपुरे द्वारा ड्रग्स के बारें में जागरूक किया गया। सहायक अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल एवं राजगौरव तिवारी द्वारा एनडीपीएस एक्ट एवं किशोर न्याय एवं संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफल्ल राय एवं 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...