https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 दिसंबर 2019

मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

अनूपपुर/बिजुरी रेलवे सुरक्षा बल टास्क फोर्स ने 15 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर शहडोल-अम्बिकापुर जा रही सवारी गाड़ी क्रमांक 578707 पर छापामार कार्रवाई करते हुए सूरजपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन संदेहियों को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर आरपीएफ टास्क फोर्स ने 4 बैग में बंद ४४१ पाव शराब की बोतल (79.38 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 44100 रूपए आंकी गई है को जब्त किया। इस मौके पर पुलिस ने तीनों आरोपियों कुलदीप सिंह, नोहर लाल और मनोज यादव सभी निवासी बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर सूरजपुर और सरगुजा के आबकारी विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया, जहां तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश उपरांत जेल भेज दिया गया। टास्क टीम के अनुसार यह शराब मप्र से छत्तीसगढ़ तस्करी कर ले जायी जा रही थी। शराब को आरोपियों ने बिजुरी से खरीदा था तथा इसे अम्बिकापुर लेकर जा रहे थे। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओपी प्रजापति, एसबी सिंह, नैना सिंह आरक्षक मनोज कुमार यादव, वीके जैन, आरएस मरकाम, एमएस यादव शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...