https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

चरित्र शंक पर पति ने पत्नी की हत्या, खुद ट्रेन के नीचे आकर की खुदकुशी

परिजनों ने विवाद होने की बताई बात, रात 1 बजे बाद हत्या होने की जताई आशंका
अनूपपुरभालूमाड़ा थाना के फुनगा चौकी के ग्राम पंचायत रक्सा में पत्नी के चरित्र पर शंका जाहिर करते हुए पति 10 वर्षीय पूरन सिंह गोंड ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी सोना बाई की तेज धारदार हथियार से लगातार वार कर मौत की नींद सुला दिया। यहीं नहीं खुद इस अपराध की सजा से बचने घर से ६ किलोमीटर दूर धुरवासिन-मौहरी रेलवे ट्रैक पहुंचकर ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। हत्या का कारण सम्भवत: महिला का अवैध सबंध बताया जा रहा है। महिला की मौत पर धारा 302 अपराध दर्ज किया गया है। वही पूरन सिंह की मौत के मामले में भालूमाड़ा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मृतिका सोना बाई गोंड का मायका पड़रिया गांव हैं जिसका विवाह 20 वर्ष पूर्व पूरन सिंह के साथ हुआ था। महिला कुछ दिन पूर्व अपनी बड़ी बहन के साथ पड़रिया गई थी, जहां से वापस आने के बाद उसका पति से लगातार विवाद होता रहा। इसी बीच विवाद बढ़ता देख सोना बाई पुन: अपने मायके चली गई, जहा 5-6 दिनों तक रहने के बाद 2 दिन पूर्व ही ससुराल रक्सा गांव आई थी। 8 दिसम्बर की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जहां देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी। महिला की हत्या के सम्बंध में जानकारी सरपंच ने पुलिस को दी। वहीं रेलवे ट्रैक पर लाश पाए जाने पर गैंगमेन ने घटना की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी। थाना प्रभारी के अनुसार सुबह लगभग10 बजे फुनगा चौकी में खबर आई थी की धुरवासिन-मौहरी के बीच कोई व्यक्ति रेल लाइन में मृत पड़ा है। जिसके बाद चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते वहां के लिए रवाना हुइ। इसके बाद ही सूचना मिली की ग्राम रक्सा में एक महिला की हत्या हो गई है। जिसकी सूचना भालूमाड़ा थाने में दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी फुनगा को रक्सा गांव भेजा गया, वहीं दो स्टाफो को भेजकर रेलवे लाइन से शव का पंचनामा कराया गया। दो की मौत की सूचना पर कोतमा एसडीओपी सहित एफएसएल डॉ. आनंद नागपुरे, चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मृतक के पिता भूखन सिंह ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तक घर में सभी लोग बातचीत कर रहे थे, उसके बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए।
बुआ की बेटी ने कहा चल तुझे टोपी पहना दूं
घर में मृतक पूरन के माता पिता व उनकी बहन के साथ उनकी 13 साल की बेटी साथ ही रहते हैं। 9 दिसम्बर की सुबह पूरन की लगभग 5 साल की मुख बधिर पुत्री अपने कमरे से निकलकर अपनी बुआ के पास चली गई। बुआ ने कहा ठंडी है टोपी पहन आओ। छोटी बेटी घर गई और फिर वापस लौट आई। उसके बाद बुआ की 13 वर्षीय पुत्री ने कहा चल मैं तुझे टोपी पहना दूं। वह बच्ची को लेकर जैसे ही कमरे में गई तो उसकी चीख निकल आई। जमीन पर सोना बाई का शव खून से लथपथ पड़ा था। चीखते हुए घर में बताया तब तक सारे लोग एकत्र हो गए। पूरे कमरे में खून के छींटे पड़े थे। यहां तक कि पूरन सिंह के पैरों के निशान भी खून से सने हुए बाहर कमरे तक नजर आया। तब सरपंच के द्वारा फुनगा चौकी में इस बात की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है है कि महिला के हत्या में किए गए हथियार का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस व एफएसएल के डॉक्टर का मानना है कि हो सकता है कोई तेजधार हथियार हो।
इनका कहना है
परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही हत्या के सम्बंध में अन्य तथ्यों को भी जुटाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया में चरित्र शंका की बात सामने आ रही है। विभिन्न बिन्दूओं की जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे।

किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...