https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करते आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा 7 दिसम्बर को श्रीटूर एंड ट्रेवल्स काली मंदिर रोड वार्ड क्रमांक 19 मनेन्द्रगढ़ दुकान के संचालक से ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार गोयल पिता अशोक कुमार उम्र 29 वर्ष बताते हुए जानकारी दी गई की उसके द्वारा अपने ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने 14 निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, उसने अपने पर्सनल आईडी से कुल 179 नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त 50 से 100 रूपए कमीशन लिया जाना बताया। जब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई तो वह मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तथा अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी अंकित कुमार गोयल के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...