https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

सात साल से उप स्वास्थ्य केन्द्र पर बहाल नहीं हो सका प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं

उपयोग के अभाव में खंडहर में होने लगा तब्दील 
अनूपपुरजैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी गांव में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 34 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कराया गया था, जहां पिछले सात सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है। जिसके कारण ग्राम पंचायत कोलमी सहित आसपास के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लगातार तालाबंदी के कारण ग्रामीणों को उपचार के लिए फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर रूख करना पड़ रहा है। जबकि उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के साथ यह पदस्थ आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा भी स्वास्थय सेवाओं के प्रति गम्भीरता नहीं दिखाई गई। स्थानीय ग्रामीण व गर्भवती महिलाएं उपचार व टीकाकरण जैसे प्राथमिक उपचार के लिए फुनगा स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला चिकित्सालय के लिए लम्बी यात्रा करने को विवश हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम महीने में कभी ही एकाध दिनों के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र में बैठती है। भवन का उपयोग नहीं होने के कारण अब लाखों का स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर स्थिति में दिखने लगा है। भवन के दीवाल से प्लास्टर तथा खिड़की की कांच टूट गए हैं। शौचालय का दरवाजा, भवन की खिड़कियां को अज्ञात लोगों द्वारा चुरा ले जाया गया है। भवन के आसपास जंगली झाड़ उग आए हैं। मरीजों व कर्मचारियों की कमी में पूरा भवन ही वीरान पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार छुलकारी,कोलमी,रक्सा, बैगानटोला, कोलानटोला, धुरवासिन सहित अन्य गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2013-14 में इस उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ था। नवनिर्मित भवन आवासीय बनाया गया है,जहां एएनएम निवास कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की देखभाल एवं टीकाकरण के साथ ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार जैसी गतिविधियां संचालित करती। निर्माण के दौरान ही उपस्वास्थ केंद्र में पानी, शौचालय, विद्युतीकरण जैसे सुविधा उपलब्ध करा दिए गए थे। लेकिन लगभग 7 साल बीत गए, विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज तक प्राथमिक सेवाएं शुरू नहीं हो सकी है।
इनका कहना है
स्वास्थ्य केन्द्र खोलने कई बार एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं से कहा गया है, लेकिन उनका कहना है केन्द्र में बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। बीएमओ को भी इस केन्द्र के सम्बंध में जानकारी दी थी, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई है।

अनिता देवी पनिका,सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...