मामले इंदिरा गांधी जनजातीय
विश्वविद्यालय का, आरोपी प्रोफेसर के निलंबन की मांग
अनूपपुर। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रबंधन के लापरवाह रवैये
एवं लचर व्यवस्था के कारण छात्रा और महिला प्रोफेसरो के साथ हो रहे छेड़छाड़ में
उदासीनता बतरने के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने मंगलवार को
विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मसाल रैली निकाल कर कुलपति और प्रबंधन के खिलाफ
नारेबाजी की तथा बताया की कुछ दिनों पूर्व पीएचडी शोधकर्ता छात्रा से उनके सहयोगी
प्रोफेसर संतोष सोनकर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने, जबरन शराब
पिलाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने पर छात्रा ने अरमंटक थाने में शिकायत
दर्ज की थी,शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सहायक प्रोफेसर संतोष सोनकर के खिलाफ
मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसके बाद से वे लगातार फरार चल रहे है,
लेकिन
विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक आरोपी सहायक प्रोफेसर को निलंबित नही किया है,
उल्टा
विश्व विद्यालय प्रबंधन छात्रा को तरह - तरह के प्रलोभन देने के साथ उस पर दबाव
बना रही है। दूसरे मामले में महिला प्रोफेसर ने अपने ही सहयोगी प्रोफेसर आशुतोष
सिंह पर अभद्रता और अश्लील शब्दो से
अपमानित करने का आरोप लगाया है,जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक से की गई
हैं अन्य सभी मुद्दों को लेकर छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मसाल रैली निकालकर जमके
नारे बाजी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें