आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर
की पिटाई, नशे में था
चालक
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छीरापटपर में 3
दिसम्बर की सुबह लगभग तेज रफ्तार दस टॉयरा ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2013
अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाय-नाश्ता की दुकान को तोडते हुए खेत में जा घुसी,
जिससे
दुकान के अंदर रहे 2 वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं
बच्ची मॉ को गंभीर चोटे आई है। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए आक्रोशित
भीड़ ने बच्ची की मौत पर चालक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं ग्रामीणो ने बताया की
उक्त चालक शराब के नशे में था। मामले की जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र यादव पिता
भूपत यादव 27 वर्ष ग्राम छीरापटपर ने सूचना देते हुए बताया की 3
दिसम्बर की सुबह लगभग 8 बजे मै ड्यूटी में मनीष त्रिपाठी के
क्रेशर जा रहा था, जहां राय क्रेशर के पास ही पहुंचा था की मेरा पड़ोस टॉयर दुकान
वाला भाई जान आकर मुझे बताया की तेज रफ्तार 10 टॉयरा
तुम्हारी दुकान में घुस गया है, जिससे तुम्हारी 2 वर्षीय
बच्ची देवी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी मॉ
गुडिया बाई यादव को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद आसपास की आक्रोशित भीड़ एकत्रित
हो गई और 2 वर्षीय बच्ची की मौत पर हंगामा करते हुए चालक को बाहर निकालते
हुए उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल
घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाईश दी गई। जिसके बाद एम्बुलेंस के
माध्यम से बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया तथा चालक को
उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चालक नशे में था, वहीं
पूछताछ में कथित चालक ने अपने आप को परिचालक बताया जिसके बाद ग्रामीणो ने भी हल्ला
मचाते हुए उसे झूठ बोलना तथा उसे ट्रक को चलाते हुए देखा जाने के साथ दुर्घटना के
बाद ही उसे बाहर निकाला जाना बताया। लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है की ट्रक
मालिक द्वारा चालक को परिचालक बताना और चालक को फरार बता कर उसे बचाने का प्रयास
किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा मामला पंजीबद्ध कर मामले की
जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें