सुबह खिली धूप,दोपहर
बादलों का पहरा,संशय में किसान
अनूपपुर। मौसम में लगातार बदलाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण कभी धूप
निकलने तो कभी आसमान में काले बादलों का पहरा बना रहा। तीन दिनों बाद 4 जनवरी
की सुबह आसमान साफ रहने के कारण धूप भी खिली नजर आई। लेकिन चंद घंटों के बाद धूप-छांव
का सिलसिला शुरू हो गया और दोपहर तक पूरा आसमान काले बादलों से पट गया। वहीं हल्की
ठंड पूर्वी व दक्षिण दिशा की हवाओं से मौसम में ठंडक सा वातावरण बना रहा। अधीक्षक
भू-अभिलेख एसएस मिश्रा ने बताया कि एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है, बारिश
2
जनवरी तक ही निर्धारित थी, 3 जनवरी से आसमान साफ रहने के आसार थे,किन्तु
4
जनवरी को बादल के छाये रहने से बारिश की सम्भावना बनी हुई है। हवाओं में नमी के
कारण रात के समय बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान के साथ साथ रात का तापमान
भी न्यूनतम स्तर की ओर जाएगा। अधिकारी के अनुसार धूप छांव के कारण अनूपपुर में दिन
का अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया
गया है। जबकि 5 जनवरी को भी तापमान इसी स्थिति में या कम हो सकता है। आगामी
दो दिनों तक मौसम में अधिक ठंडक का अहसास करायेगा। वहीं बारिश से खरीफ की फसल धान
को छोड़कर दलहनी और तिलहनी फसलों को पाला से झुलसने तथा कीट लगाने की अधिक
सम्भावना जताई जा रही है। फिलहाल मौसम के बार बार बदलने के कारण जनजीवन प्रभावित
हुआ है। बच्चें और बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। आम व्यक्ति भी जरूरत
के अनुसार बाजार खरीदी के लिए निकल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर की
सड़कों पर भी ज्यादा चहल पहल नहीं दिख रही है। वहीं बार बार काले बादलों की उमड़-घूमड़
पर किसानों के माथे चिंता की लकीर खींच जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें