सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता
रथ,ऑटो
रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर। सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष लोगो को यातायात संबंधी जागरूकता
के लिए किया जाता है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही वाहन
चालको को यातायात नियमो के पालन कर अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए होती है, जागरूकता
आज सबसे महत्वपूर्ण है। यातायात नियमों के पालन किए जाने की बात 31 वॉ
सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में रविवार को पुलिस लाईन में अनूपपुर विधायक
बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। उन्होने कहा कि नियम पहले से ही कई बने हुए हैं। पुलिस के
भय से या पुलिस की कार्यवाही से बचने के बजाय हम स्वयं ही ऐसा कार्य करें कि हम पर
कार्यवाही न हो। दो पहिया वाहन का उपयोग करते समय हेलमेट अवश्य लगाए। आपकी सुरक्षा
के लिए एवं आपके बचाव के लिए ही पुलिस सड़क पर मुस्तैद रहती है।
पुलिस अधिक्षक किरणलता केरकेट्टा
ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर युवा वर्ग सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होते
है। संकल्प लें की सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगे। उन्होने बताया कि पूरे
देश में प्रतिवर्ष एक लाख 65 हजार 452 लोगों की
मौत सड़क दुर्घटना में होती है। मध्यप्रदेश में 1917 में 9442
,1918
में 10422 एवं वर्ष 2019 में 11640 लोगों की
सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई। वर्तमान समय में यातायात संस्कृति विकसित किए जाने
की आवश्यकता है। घर पर दूसरे संस्कारों के साथ ही सड़क पर आवागमन करने के तरीको पर
जागरूकता दिए जाने की आज सबसे अधिक जरूरत है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा यातायात के लिए
मोटर व्हीकल एक्ट बना है इस एक्ट के बारे में सभी लोग जागरूक हो और जागरूकता का
परिचय देते हुए यातायात के नियमों का पालन करें। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति
साकेत ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है की यातायात की व्यवस्था वह अच्छी से अच्छी दे
सके। यातायात का पालन नहीं करने से दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है जिसे रोकना हम
सब का कर्तव्य है। उन्होंने विधायक से मांग की कि शहर के मध्य जो बस स्टैंड है इसे
अन्यत्र स्थापित कराया जाए जिससे जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके। विधायक ने
जागरूकता रथ, ऑटो
रिक्शा, मोटरसाइकिल
रैली को हरी झंडी दिखाकर पूरे शहर में यातायात की जागरूकता फैलाने के लिए रवाना
किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें