https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

ट्रेन से पैर कट जाने से वृद्ध की मौत

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 3 में चिरमिरी-रीवा यात्री ट्रेन से 66 वर्षीय वृद्ध के दोनो पैर कट जान के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार 7 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे 66 वर्षीय भीमसेन उर्फ भोगन नापित पिता रामदास नापित निवासी ग्राम बम्हनी ने उमरिया जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफार्म क्रमांक 1 में खड़ी अनूपपुर-चिरमिरी यात्री ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन के छुटने पर उसे पता चला की यह ट्रेन उमरिया की जगह चिरमिरी जाएगी। वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसके दोनो पैर कट गए। सूचना स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी पुलिस को दी,मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रेल कर्मचारियों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...