https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में धान उपार्जन में किसानो को रही परेशानी के मद्देनजर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने किसानो की मांग पर ग्राम सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की अनुमति मिलने के बाद 7 जनवरी को सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया।  इस अवसर पर विधायक ने बताया की ग्राम सिंघौरा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 को ही अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र खुल जाने से 14 ग्रामो के पंजीकृत कृषको को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिससे ग्राम खुरसा, सिंघौरा, सुलकारी,भेलमा,पोंडी, मनौरा, कपरिया,लहसुना,मानिकपुर, पाटन, खोडरी,भैनाडोंगरी,चोरभठी सहित गोधन के 379 किसानों अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे।
इस दौरान वेंकटनगर उप सरपंच वेदप्रकाश पांडेय,लाल गया प्रताप सिंह,कृषक योगेन्द्र सिंह, धिरेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश ओझा, हरिशचंद्र यादव, विश्वनाथ तिवारी, संदीप सोनी सहित कृषक दिलीप सिंह राठौर बीड़, गुलाब सिंह चोरभटी,धर्मदास चौधरी मनौरा, राजकुमार राठौर बीड़,नत्थूलाल प्रजापति मनौरा, तेरसू प्रजापति मनौरा,राजेश सिंह राठौर गोरसी, गजेन्द्र सिंह गोरसी, गणेश सिंह राठौर मानिकपुर, मनोज राठौर बीड़, सतीश सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...